भोपाल। मध्य प्रदेश में राजस्व में बढ़ोतरी के लिए शराब दुकानों के वार्षिक
मूल्य में 25 फीसदी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। आगामी वित्तीय
वर्ष में दुकानों की दर में यह बढ़ोतरी होगी। साथ ही नई उप-दुकानें न खोलने
का भी सरकार ने फैसला लिया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार,
"वर्ष 2020-21 के लिये प्रस्तावित आबकारी व्यवस्था में राजस्व बढ़ाने के
उद्देश्य से 2,544 देशी मदिरा दुकानों और 1,061 विदेशी मदिरा दुकानों का
निष्पादन पूर्व वर्ष के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्घि के साथ
किया जाएगा। दुकानों का आवंटन ई-टेंडर सह-नीलामी प्रक्रिया से होगा।"[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]