businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सकल उधार 5.80 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान : दास

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 2017 18 gross borrowing at rs 580 lakh cr das 190908नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि वित्तवर्ष 2017-18 के लिए सकल उधार 5.80 लाख करोड़ रुपये रहने अनुमान लगाया गया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018 के लिए सकल उधार 5.80 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। शुद्ध उधार के तौर पर 4.2 लाख करोड़ रुपये की उम्मीद है, जिसमें 75,000 करोड़ रुपये की ब्याज भी शामिल है।’’

उधार की गणना में पिछले ऋण और उसके ब्याज का पुनर्भुगतान भी शामिल है।

दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के पहले छह महीनों में सकल उधार 3.72 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है।

(आईएएनएस)

[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]


[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने]