10 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है मारूति की नई एर्टिगा!
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2015 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी नई एर्टिगा का फेसलिफ्ट अक्टूबर में लॉन्च करेगी। खबरों के अनुसार मारूति सुजुकी इस माह की 10 तारीख को इसे लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी इस कार एर्टिगा को वर्ष 2012 में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसमें बदलाव कर इसका फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। नई एर्टिगा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। कंपनी ने इसके इंटिरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए है।
इस कार में फ्रंट ग्रिल, रेडियेटर ग्रिल, बंपर और फॉग लैंप नए रूप में दियश है। इसके साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं को कार में एलॉय व्हील भी देगी। इंटीरियर में कंपनी ने डुअल टोन डैशबोर्ड नया सीट फेब्रिक, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग भी शामिल करेगी। बताया जा रहा है कि एर्टिगा का माइलेज पहले से बेहतर होगा। नई एर्टिगा के डीजल वर्जन में माइक्रो-हाइब्रिड सिस्टम भी लगा होगा।