businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक में 13,000 करोड़ रुपये हुए जमा

Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 13000 crore deposited in the bandhan bank 36597कोलकाता। आठ माह पुराने बंधन बैंक में 13,000 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं और यह करीब 85 लाख उपभोक्ताओं की सेवा कर रहा है। यह जानकारी बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर घोष ने शुक्रवार को दी।

लघु वित्त कंपनी से एक बैंक में तब्दील होने के बाद इसके सात लाख नए ग्राहक बने हैं। यह बात घोष ने यहां पार्क स्ट्रीट में बैंक की 670वीं शाखा के उद्घाटन के अवसर पर कही।

घोष ने कहा, ‘‘नई शाखा में उच्च मूल्य ग्राहकों की सेवा की व्यवस्था की गई है जो वैयक्तिक सेवाओं की उम्मीद करते हैं। हम तरीका ढ़ूंढ़ रहे हैं कि कैसे इन्हें अच्छी सेवा प्रदान की जा सकती है।’’

उन्होंने कहा कि इस शाखा के बारे में प्रतिक्रिया जानने के बाद इस तरह की दूसरी शाखा खोली जाएगी।

बैंक की शाखा का उद्घाटन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ गांगुली ने किया। गांगुली का भी इस बैंक में खाता है।

गत साल अगस्त में बैंक के रूप में संचालन शुरू करने के बाद बंधन का ध्यान मुख्य रूप से देनदारियों पर केंद्रित रहा है।

 देश के 29 राज्यों में बंधन की 670 शाखाएं और 234 एटीएम हैं।

बंधन बैंक के बयान के अनुसार इसने करीब 15,200 करोड़ रुपये ऋण के रूप में दिए हैं। बैंक में इस वक्त 20,600 कर्मचारी हैं। नई शाखाएं और एटीएम खोले जाने हैं, ऐसे में कर्मचारियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
(IANS)