businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल-जनवरी में 12 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 12 per cent increase in the number of passengers traveling from April to Januaryनई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि अप्रैल-जनवरी अवधि में देश में हवाई यात्रियों की संख्या 15.72 करो़ड रही, जो साल-दर-साल आधार पर 11.8 फीसदी अधिक है। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 14.066 करो़ड थी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि यात्रियों की संख्या और माल ढुलाई में वृद्धि कई कारणों से हुई। इनमें शामिल हैं आर्थिक माहौल, वाणिज्यिक पहलू और हवाईअड्डों तथा विमानन कंपनियों की लोड हैंडलिंग क्षमता। शर्मा ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ""देश में सभी हवाईअड्डों के पास यात्रियों और माल ढुलाई में होने वाली वृद्धि से निपटने की क्षमता है।"" भारतीय हवाईअड्डों के पास समग्र तौर पर सालाना 22.004 करो़ड यात्रियों को और 46.3 लाख टन माल ढुलाई के लिए सेवा देने की क्षमता है। 2013 में इन हवाईअड्डों ने 16.892 करो़ड यात्रियों को और 22.8 लाख टन माल ढुलाई के लिए सेवा दी। माल ढुलाई आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 11.7 फीसदी अधिक रही।