businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्ब्स की उद्यम पूंजी निवेशकों की सूची मे 11 भारतीय अमेरिकी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 11 indian american in forbess list of best venture capitalistsन्यूयार्क। फोर्ब्स पत्रिका की 100 सर्वश्रेष्ठ जादुई ताकत वाले उद्यम पूंजी निवेशकों की सूची में 11 प्रभावीशाली भारतीय अमेरिकी निवेशक शामिल हैं जो भविष्य की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों पर शुरआत में ही बडा दांव लगा रहे हैं और अपने निवेशकों के लिए बडा मुनाफा कमा रहे हैं। फोर्ब्स 2015 मिडास सूची में विश्व के 100 सबसे तेज-तर्रार प्रौद्योगिकी निवेशकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिम गेज लगातार दूसरे साथ शीर्ष स्थान पर बने रहे और वह इकलौते निवेशक थे जिन्होंने मोबाइल संदेश कंपनी व्हाट्सऎप में संस्थागत निवेश किया था।

उल्लेखनीय है कि फेसबुक द्वारा संदेश सेवा के 22 अरब डालर में अधिग्रहण के सौदे से सीकोइया को तीन अरब डालर से अधिक राशि मिली थी। इस सूची में शीर्ष भारतीय अमेरिकी उद्यम-पूंजी निवेशक हैं 49 वर्षीय अनील भूसरी जो वर्कडे के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं जो क्लाउड आधारित वित्तीय एवं मानव संसाधन साफ्टवेयर कंपनी है। स्टैनफोर्ड प्रबंधन संस्थान से स्नातक भूसरी इस सूची में 17वें स्थान पर है और उनका निवल मूल्य 1.22 अरब डालर है। इस सूची में 24वें स्थान पर सलिल देशपांडे हैं जो बेन कैपिटल वेंचर्स के संस्थापक हैं। नार्वेस्ट वेंचर भागीदारों के वरिष्ठ प्रबंधन भागीदार प्रोमोद हक 26 में स्थान पर रहे। इनके अलावा जिन भारतीय-अमेरिकियों ने इस सूची में जगह बनाई है उनमें ग्रेलॉक के भागीदारी अशमी चंदना, ऎक्सेल के भागीदार समीर गांधी, विंग वेंचर पार्टनर्स के संस्थापक भागीदार गौरव गर्ग, मेफील्ड फंड के नवीन चbा, इन्साइट वेंचर पार्टनर्स देवेन पारेख आदि शामिल हैं।