businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

1.03 करोड़ का जुर्माना वसूल, रोजलिन अरोकिया मैरी बनी सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टिकट चेकिंग कर्मचारी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 103 crore fine roslin arokia mary became the highest earning female ticket checking employee 549950 नई दिल्ली । मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलिन अरोकिया मैरी भारतीय रेलवे में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टिकट चेकिंग कर्मचारी बन गई हैं। रेलवे के अनुसार रोजलिन अरोकिया मैरी ने अपनी ड्यूटी करते हुए 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही वह रेलवे में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टिकट चेकिंग कर्मचारी बन गई हैं।
रेल मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, अपने कर्तव्यों के प्रति द्रढ़ता प्रतिबद्धता दिखाते हुए दक्षिणी रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलीन अरोकिया मैरी, भारतीय रेलवे के टिकट-जाँच कर्मचारियों में बिना टिकट वाले यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला बन गई हैं।

गौरतलब है कि रेलवे के चेन्नई डिवीजन के तीन टिकट चेकर्स ने विशेष, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों सहित विभिन्न ट्रेनों में अपने सघन टिकट जांच अभियान के माध्यम से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्र की है।
उप मुख्य टिकट निरीक्षक एस. नंद कुमार ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 27,787 व्यक्तियों से 1.55 करोड़ रुपए का उच्चतम जुमार्ना वसूल किया है, जोकि रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है।
वहीं शक्तिवेल, वरिष्ठ टिकट परीक्षक, जो दक्षिण रेलवे की टीम के एक पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने एक करोड़ क्लब में शामिल होकर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
इसके बाद तीसरे स्थान पर मुख्य टिकट निरीक्षक, रोजलिन अरोकिया मैरी रही। उन्होंने ने 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है, जिससे वह भारतीय रेलवे में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टिकट चेकिंग कर्मचारी बन गई हैं।
--आईएएनएस

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]