businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनियाभर में पबजी मोबाइल को 100 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 100 million people downloaded pubg mobile worldwide 473326बीजिंग। दुनियाभर में लोकप्रिय हुए चीन के मोबाइल गेम पबजी मोबाइल को चीन के बाहर कुल 100 करोड़ लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है। कंपनी ने अपने एक ट्वीट में कहा, दुनिया में सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक पबजी मोबाइल ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। टेनसेंट के अनुसार, चीन के बाहर 100 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

एनालिटिक फर्म सेंसर टावर के आंकड़े के मुताबिक, डाउनलोड के मामले में पबजी दो अन्य गेमों से पीछे रहा है। ये किलू गेम्स का सबवे सर्फर्स और किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट का कैंडी क्रश सागा है।

कंपनी ने अपने ऑनलाइन गेम पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए यह घोषणा की और दावा किया कि चौथी तिमाही में इसका राजस्व 29 प्रतिशत बढ़ा है। ऐसा चीन और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में वीडियो गेम के लिए भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में उछाल आने के चलते हुआ है। (आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]