देश में अप्रैल तक 10.076 करो़ड ब्रॉडबैंड उपभोक्ता
Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या मार्च 2015 के अंत में 9.92 करो़ड से बढ़कर अप्रैल 2015 अंत तक 10.076 करो़ड हो गई। यानी ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की वृद्धि दर 1.57 प्रतिशत प्रति माह रही।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यहां कहा कि पांच शीर्ष सेवा प्रदाता कंपनियों का अप्रैल 2015 के अंत तक कुल ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की बाजार हिस्सेदारी 83.40 प्रतिशत रही। इन सेवा प्रदाता कंपनियों में भारती एयरटेल (2.263 करो़ड), वोडाफोन (2.03 करो़ड), बीएसएनएल (1.802 करो़ड), आईडिया सेलुलर लिमिटेड (1.501 करो़ड) और रिलायंस कम्युनिकेशंस समूह (80.80 लाख) शामिल हैं।