businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंककर्मियों की 24 जून की हडताल टली

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
  bank employees strike on june 24 postponedचेन्नई। भारतीय स्टेट बैंक से संबद्ध बैंकों के कर्मचारियों की मांगों के पक्ष में दबाव बनाने के लिए अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ-एआईईबीए द्वारा 24 जून को आहूत हडताल स्थगित कर दी गई है। यूनियन के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी घोषणा की। एआईईबीए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आईएएनएस से कहा,24 जून को प्रस्तावित हडताल स्थगित कर दी गई है। हम केंद्रीय वित्त एवं श्रम मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और एसबीआई के कर्मचारी विरोधी रवैये की शिकायत करेंगे। बैंक प्रबंधन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा कि एसबीआई प्रबंधन सरकार के दिशा-निर्देशों के बावजूद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं कर रहा और कर्मचारियों के लिए आवास ऋण की राशि में वृद्धि नहीं कर रहा।

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान समाधान निकालने के लिए एआईईबीए और एसएसबीईए (स्टेट सेक्टर बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन) की ओर से किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद एसबीआई प्रबंधन अपने गैरकानूनी, पक्षपातपूर्ण एवं कर्मचारी विरोधी रवैये पर अ़डा रहा। एआईबीईए ने इस मुद्दे को सरकार में उच्चस्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है। इसी वजह से हमने 24 जून की हडताल स्थगित कर दी है।