जी एंटरटेनमेंट का मुनाफा 44 फीसदी बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | 

मुंबई। टेलीविजन, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की टेलीविजन कंपनी जी एंटरटेनमेंट इन्टरप्राइजेज लिमिटेड (जीईईएल) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 308.61 करोड रूपये का सकल मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 213.59 करोड रूपये से 44.48 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बांबे शेयर बाजार को बताया है कि इस दौरान उसकी आय 1226.40 करोड रूपये से 17.73 प्रतिशत बढकर 1443.90 करोड रूपये पर पहुंच गयी है।