businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एशियाई विकास बैंक बोर्ड में शामिल हुए जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भारत के प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। यह घोषणा सोमवार को हुई। जेटली ने बोर्ड में पूर्व भारतीय प्रतिनिधि पी. चिदंबरम की जगह ली। मनीला स्थित संस्था में बीते 27 मई से ही जेटली की नियुक्ति प्रभावी हो चुकी है।

विकास वित्त संस्थान के रूप में 1996 में स्थापित की गई संस्था एडीबी का उद्देश्य विवेकपूर्ण निवेशों ओर कोष के माध्यम से एशिया एवं प्रशांत क्षेत्रों में 1.7 खरब गरीब और वंचित लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।

एडीबी में इस समय 67 सदस्य हैं और भारत इसके 31 संस्थापक सदस्यों में से एक है।