businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

LIC के कारोबार में 2024 में हुई वृद्धि, एकत्रित किया 2.33 लाख करोड़ रुपए का प्रीमियम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 lics business increased in 2024 collected premium of rs 233 lakh crore 695872नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नए बिजनेस प्रीमियम में 2024 में 14.64 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी ने 2.33 लाख करोड़ रुपए का प्रीमियम एकत्रित किया है। यह जानकारी लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा शुक्रवार को दी गई। 
आंकड़ों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी का यह शानदार प्रदर्शन बीमा उद्योग की 14.41 प्रतिशत की वृद्धि दर और निजी जीवन बीमा कंपनियों की 14.55 प्रतिशत की वृद्धि दर से अधिक है। आंकड़ों में बताया गया कि एलआईसी ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान 2,33,073.36 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया, जो 2023 की समान अवधि दौरान एकत्रित किए गए 2,03,303 करोड़ रुपये की तुलना में 14.64 प्रतिशत अधिक है। 2024 में समग्र जीवन बीमा उद्योग ने 4,02,773.18 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्रित किया है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के 3,51,626.20 करोड़ रुपये से 14.55 प्रतिशत अधिक है। 
वहीं, निजी जीवन बीमा कंपनियों ने 1,69,699.83 करोड़ रुपये एकत्रित किया है, जो पिछले वर्ष के 1,48,323.21 करोड़ रुपये से 14.41 प्रतिशत अधिक है। व्यक्तिगत प्रीमियम सेगमेंट में एलआईसी ने 61,365.75 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्रित किया है, जो कि पिछले साल के आंकड़े 58,486.69 करोड़ रुपये से 4.92 प्रतिशत अधिक है। 
ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट 2024 में सालाना आधार पर 18.22 प्रतिशत बढ़कर 1,69,240.45 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि इससे पहले 1,43,152.75 करोड़ रुपये पर था। इसके अतिरिक्त, समूह का वार्षिक प्रीमियम 48.31 प्रतिशत बढ़कर 2,467.14 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 1,663.55 करोड़ रुपए था। पिछले वर्ष एलआईसी ने 1.96 करोड़ पॉलिसी और योजनाएं जारी की थीं। समूहिक योजनाओं और पॉलिसियों में 14.57 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो 5,553 से बढ़कर 6,362 हो गई है। -IANS

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]