businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिक्सेल ने इंडोर नाइट विजन कैमरा लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 zyxel launches indoor night vision camera 190370नई दिल्ली। नेटवर्किंग कंपनी जिक्सेल कम्युनिकेशन ने सोमवार को इंडोर नाइट विजन कैमरा ऑरोरा लांच किया, जो उपयोक्ता को अपने घरों की लाइव निगरानी में सक्षम बनाता है, फुल एचडी वीडियो दिखाता है तथा वास्तविक समय में मोबाइल नोटिफिकेशन देता है।

इसका दोतरफा ऑडियो फीचर वीडियो के साथ आवाजों को रिकार्ड करने की सहूलियत देता है तथा स्मार्ट फोन पर बोलकर इसे कमांड दिया जा सकता है।

ऑरोरा कैमरा 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी का दावा है इसमें पूरे एक हफ्ते का हाई डेफिनेशन वीडियो संग्रहित रखा जा सकता है।

जिक्सेल स्मार्ट लिविंग बिजनेस यूनिट के उपाध्यक्ष बिल सू ने बताया, ‘‘हमारे पोर्टफोलियो में ऑरोरा को जोडऩे के साथ ही हम घरेलू उपयोगकर्ताओं को और अधिक सुदृढ़ डिजिटल निगरानी समाधान प्रदान कर सकेंगे तथा उनके विश्वसनीय नेटवर्किंग सहयोगी बन सकेंगे।’’

ऑरोरा तिकोना आकार में है और कई एक्सेसरीज के साथ आता है, जिससे इसको किसी भी सतह पर लगाया जा सकता है, चाहे वो फर्श हो, छत हो, कैमरा ट्राइपोड पर, दीवारों पर या चुंबकीय सतह पर हो। इसे किसी भी जगह आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

उपयोक्ता ऑरोरा के कैमरे का प्रबंधन अपने मोबाइल एप से कर सकते हैं।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे लोग कम संतुष्ट होते हैं अपने जीवन से]


[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]