businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जल्द ही नए टेस्ला वाहनों पर आ रही है जूम वीडियो कॉल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 zoom video calls arriving on new tesla vehicles soon 530013
 (13:10)

नई दिल्ली । जूम अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लाने के लिए एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला के साथ काम कर रही है। जूम की ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर निताशा वालिया ने कंपनी के '2022 जूमटोपिया' इवेंट के दौरान कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 'सभी नए टेस्ला मॉडल पर जल्द ही आएगी।'

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, "आप अपने घर, अपने कार्यालय, अपने फोन और यहां तक कि अपने टीवी से जूम कर रहे हैं। हम आपके लिए कहीं से भी जूम करना और भी आसान बनाने जा रहे हैं।"

जूम ने इवेंट में कई नए फीचर्स की भी घोषणा की है।

जूम मेल और कैलेंडर क्लाइंट के साथ, उपयोगकर्ताओं को अब अपने ईमेल और कैलेंडर तक पहुंचने के लिए जूम प्लेटफॉर्म को छोड़ने की जरूरत नहीं है।

लोकप्रिय ईमेल और कैलेंडर सेवाओं को सीधे जूम में एकीकृत किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि उपयोगकर्ता जल्दी से अपने संचार और शेड्यूलिंग तक पहुंच सकते हैं और अपना काम अधिक कुशलता से कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा, "जूम मेल और कैलेंडर क्लाइंट और जूम मेल और कैलेंडर सेवाएं लॉन्च होने पर केवल यूएस और कनाडा के लिए बीटा में उपलब्ध होंगी।"

2023 की शुरुआत में उपलब्ध जूम वर्चुअल एजेंट को जूम कॉन्टैक्ट सेंटर के साथ पूरी तरह से एकीकृत किया जा सकता है और इसे स्टैंडअलोन चैटबॉट समाधान के रूप में भी पेश किया जाएगा।

--आईएएनएस

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]