businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूसरी तिमाही में ज़ोमैटो को 36 करोड़ का शुद्ध लाभ, बिक्री 71 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zomato made net profit of rs 36 crore in the second quarter sales increased by 71 percent 597866नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने शुक्रवार को कहा कि उसने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में टैक्स देने के बाद 36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। इसका राजस्व 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वर्ष की समान अवधि में ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ने 1,661 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

ज़ोमैटो सीएफओ अक्षत गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, "हमारा मानना है कि अगली तिमाही में फूड डिलेवरी में वृद्धि मध्यम होगी - सिंगल डिजिट में, जो लगभग 25-30 प्रतिशत सालाना वृद्धि में तब्दील होनी चाहिए।"

शुक्रवार को जोमैटो के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया।

कंपनी ने कहा कि क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट) व्यवसाय का योगदान वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में पहली बार पूरी तिमाही के लिए सकारात्मक रहा।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में धीमी वृद्धि (व्यवसाय में अस्थायी व्यवधानों के कारण) के बाद क्विक कॉमर्स ने 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ वापसी की।

ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, “हमने पहली तिमाही में जो विकास गति देखी, वह हमारे सभी व्यवसायों में स्वस्थ विकास के कारण दूसरी तिमाही में जारी रही। हमारे बी2सी व्यवसायों (फूड डिलेवरी + क्विक कॉमर्स + गोइंग-आउट) में साल-दर-साल 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने समेकित समायोजित राजस्व 3,227 करोड़ रुपये और समायोजित ईबीआईटीए 41 करोड़ रुपये दर्ज किया।

--आईएएनएस

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]