जिओक्स मोबाइल ने ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’ स्मार्टफोन लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2017 | 

मुंबई । जिओक्स मोबाइल ने गुरुवार को अपना नवीनतम स्मार्टफोन ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’ 6,053 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा। ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’ में नुकसान प्रतिरोधी ड्रैगन ट्रेल ग्लास है, जिसके साथ एक जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
जिओक्स मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आपके लिए ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’ लेकर आए हैं, जोकि तेज, मजबूत और स्टाइलिश है और आपके 4 जी अनुभव को बेहतर बनाता है।’’
इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिछला और अगला कैमरा है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन के साथ देश भर में 12 महीने की गारंटी मिलती है।
(आईएएनएस)
[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]
[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]
[@ इंसानों के बीच रह ऎसा बना भालू, जरूर पढ़ें ]