जेन मोबाइल ने 4,990 रुपये में एडमायर स्वदेश लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2017 | 

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जेन मोबाइल ने गुरुवार को एडमायर
स्वदेश स्मार्टफोन 4,990 रुपये में लांच किया जो 22 क्षेत्रीय भाषाओं को
समर्थन करता है।
इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर
है और यह एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके साथ 1
जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह एक ड्यूअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच डिस्प्ले और 5
मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फ्लैश के साथ है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी है
जो 30 घंटों का स्टैटबाई मोड देती है।
जेन मोबाइल के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने एक बयान में कहा, ‘‘एडमायर स्वदेश उन
ग्राहकों के लिए एक और 4जी-वीओएलटीई डिवाइस है, जो 4 जी स्मार्टफोन में
अपग्रेड करना चाहते हैं।’’
एडमायर स्वदेश जुड़वा वाट्सएप फीचर का समर्थन करता है।
(आईएएनएस)
[@ डेयरी टेक्नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]
[@ कोहली चाहेंगे सुधार, ये हैं भारतीय कप्तानों के 10 सबसे खराब प्रदर्शन]
[@ नींद में आते हैं खर्राटे तो हो जाएं सावधान क्योंकि...]