जेब्रोनिक्स ने वूडन टॉवर स्पीकर्स उतारे
Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2017 | 

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जेब्रोनिक्स ने शुक्रवार को वूडन टॉवर स्पीकर्स ‘फुल मून’ लांच किया, जिसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
‘फुल मून’ में दो 20.32 इंच के सब-वूफर ड्राइवर को एक स्लिम वूडन एनक्लोजर में पैक किया गया है, जिसके ऊपरी हिस्से में गोल आरजीबी लाइट्स प्रणाली लगाई गई है।
इस 200 वॉट के स्पीकर को रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें बिल्ट इन पॉवर एंप्लिफायर और इक्विलाइजर है, जो यूजर्स को वाल्यूम, बास और ट्रेबल नियंत्रित करने की सुविधा देता है।
जेब्रोनिक्स इंडिया के निदेशक प्रदीप दोषी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम नए ‘फुल मून’ को कुछ असाधारण धमाकेदार आवाजों के साथ लाकर खुश हैं, इससे त्याहोरों की शुरुआत की जा सकती है।’’
इस डिवाइस में ड्यूअल माइक्रोफोन जैक्स, दो वायरलेस माइक्रोफोन्स और एक एसडी-कार्ड स्लॉट है जो 32 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता के साथ है।
ये स्पीकर्स मोबाइल फोन, पीसी, टीवी और अन्य डिवाइसों से यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस तरीके से जुड़ सकते हैं।
(आईएएनएस)
[@ इन पुत्रों के नाम याद करने भर से, लक्ष्मी दौडी चली आएंगी]
[@ आपका जन्मांक और आपकी लवलाइफ]
[@ देर तक सोते हैं तो सावधान, हो सकती हैं ऐसी बीमारियां]