businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब आप होम स्क्रीन के माध्यम से गूगल फोटो पर स्क्रीनशॉट कर सकेंगे एक्सेस

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 you can now access screenshots on google photos via home screen 521201सैन फ्रांसिस्को । गूगल फोटो में एक नया शॉर्टकट है जो यूजर्स को सीधे होम स्क्रीन से स्क्रीनशॉट तक पहुंचने की अनुमति देता है। विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड पर ऐप का लेटेस्ट वर्जन अब यूजर्स को सीधे अपने फोन की होम स्क्रीन से स्क्रीनशॉट फोल्डर खोलने देता है।

जब उपयोगकर्ता आपके होम स्क्रीन पर इसके आइकन को लंबे समय तक दबाते हैं तो एप एक शॉर्टकट दिखाता है।

नया अपडेट ऐप को अपने शुरुआती दिनों की तुलना में नेविगेट करने में अधिक आसान बनाने के गूगल के प्रयासों का हिस्सा है।

नया शॉर्टकट पहले सेल्फी फोल्डर या पेट कलेक्शन्स के एक समूह के माध्यम से स्क्रीनशॉट फोल्डर तक पहुंच प्राप्त करने का सबसे तेज तरीका देता है। यह अब एंड्रॉइड फोन पर ऐप वर्जन 5.97 पर चल रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 'स्क्रीनशॉट देखने' या स्थान खाली करने की क्षमता सहित विकल्पों का एक मेनू लाने के लिए गूगल फोटो आइकन को लंबे समय तक दबाएं।

एक तीसरा विकल्प, 'आई एम फीलिंग लकी', आपको स्थान के आधार पर विशिष्ट स्नैप खोजने की अनुमति देता है। स्क्रीनशॉट फोल्डर को संबंधित शॉर्टकट पर टैप करके लॉन्च किया जाता है।

--आईएएनएस

[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]