businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यमुना अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों के साथ 9,992 करोड़ का बजट पास

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yamuna authoritys board meeting passes budget of rs 9992 crore with 13 proposals 624688ग्रेटर नोएडा । यमुना अथॉरिटी की मंगलवार को 80वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें यमुना प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल सागर की अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए। इस बोर्ड बैठक में 13 प्रस्ताव पेश किए गए थे, जिन्हें पास किया गया और प्रस्तावित बजट पर भी मुहर लगी है। सेमीकंडक्टर प्लांट और डेवलपमेंट पर 2,000 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी। यमुना प्राधिकरण के बजट की अगर बात की जाए तो वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट से करीब 100 गुना ज्यादा इस बार का बजट रखा गया है, यह प्राधिकरण का अब तक का सबसे ज्यादा बड़ा बजट माना जा रहा है।

2023-24 में बजट 5,629 करोड़ था। इस बार 2024-25 में बजट 9,992 करोड़ का हो गया है। इस बार बजट में भूमि अधिग्रहण के लिए 6,063 करोड़ से ज्यादा की रकम रखी गई है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में भूमि अधिग्रहण के लिए 6,063 करोड़, निर्माण व विकास कार्य के लिए तकरीबन 2,000 करोड़ खर्च होंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेवर एयरपोर्ट के लिए 700 करोड़ से ज्यादा और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के तहत 300 करोड़ रुपए रैपिड रेल के लिए रखा गया है।

यमुना अथॉरिटी ने 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 404 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 501 करोड़ हो गया है। इस बार यमुना प्राधिकरण में स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के लिए कई बड़ी स्कीम लाई जा रही है। विद्युत सब स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, दूरभाष केंद्र, मिल्क बूथ, धार्मिक स्थल, अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम, अस्पताल और कॉरपोरेट ऑफिस लाने की भी योजना लाई जा रही है।

इसके साथ ही कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स में हुई 5.14 प्रतिशत वृद्धि के दृष्टिगत ही दरों में 5.14 प्रतिशत वृद्धि की गई है। ट्रांसपोर्ट के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं। ट्रांसपोर्ट के लिए 51,800.00 प्रति वर्ग मीटर की दर रखी गई है। मेडिकल डिवाइस पार्क की आवंटन दर में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब, 4,000 वर्ग मीटर तक के भूखंड के लिए दरें 7,360.00 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था नहीं होने के चलते दनकौर और रबूपुरा इलाके के लिए दनकौर में क्षेत्रफल 0.9760 हेक्टेयर भूमि तथा रबूपुरा के लिए क्षेत्रफल 0.3620 हेक्टेयर भूमि पर अस्थाई रूप से कूड़ा ट्रांसफॉर्मेशन/सेग्रीगेशन के लिए नगर पंचायत दनकौर तथा नगर पचायत रबूपुरा को दिया गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में लैंड बैंक बढ़ाने के लिए अपनी परियोजनाओं, सेक्टर्स यथा सेक्टर 10, 07, 05, 06, 08, 09, 04ए, 5ए, टप्पल बाजना अर्बन सेंटर तथा सेक्टर 28, 29, 32 की अवशेष भूमि के अधिग्रहण के लिए 11,750 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत धनराशि 5,875.00 करोड़ राज्य सरकार से ब्याज मुक्त ऋण के रूप में दिए जाने का अनुरोध किया गया। शेष 50 प्रतिशत का प्रबंध प्राधिकरण द्वारा स्वयं किया जाएगा।

राज्य सरकार से 3,279.00 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्राधिकरण को उपलब्ध कराया गया है। लैंड बैंक बढ़ाने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण / क्रय के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 में भूमि अधिग्रहण के मद में लगभग 290 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया गया है, जिसमें कुल 972.00 करोड़ का व्यय हुआ है।

प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में यह भी फैसला लिया है कि शून्य काल का जो फायदा बिल्डर को होगा, वही बायर्स को भी होना चाहिए। बिल्डर को 01.04.2020 से 31.03.2022 तक की अवधि में मिले अनुमन्य छूट बायर्स को भी दिया जाएगा।

--आईएएनएस

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]