यामाहा इंडिया ने अपने दो मॉडलों की कीमतों में की कटौती
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2021 | 

चेन्नई। दोपहिया वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने
मंगलवार को अपने दो मॉडलों की कीमतों में कटौती की, जिनकी कीमत पहले 1.5
लाख रुपये से अधिक थी।
यामाहा के अनुसार, इनपुट लागत में वृद्धि के कारण उसे पहले कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
कंपनी
ने कहा कि उसकी टीम अंतत: एफजेड 25 सीरीज के लिए इन इनपुट लागतों को कम
करने में कामयाब रही है और इसका लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि कीमत में कमी के बावजूद यामाहा एफजेड 25 सीरीज अपनी मानक विशेषताओं और विशिष्टताओं को बरकरार रखेगी।
कंपनी
के अनुसार यामाहा एफजेड 25 की संशोधित कीमत 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम,
दिल्ली) है, जबकि यामाहा एफजेडएस 25 की कीमत अब 1,39,300 रुपये
(एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी। (आईएएनएस)
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]