यामाहा का सिग्नस रे-जेडआर 5 नए रंगों में पेश
Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2018 | 

नई दिल्ली। यामाहा इंडिया मोटर ने नेक्सट जेन रियल बॉयज स्कूटर के लॉन्च के बाद अब सिग्नस रे-जेडआर स्कूटर को पांच नए रंगों में पेश किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘सिग्नस रे-जेडआर एक एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 2-वाल्व, 113 सीसी, ‘ब्लू कॉर’ इंजन से लैस है। सिग्नस रे-जेडआर की बॉडी (103 किलोग्राम) अन्य के मुकाबले हल्की है।’’
सिग्नस रे-जेडआर की मुख्य विशेषताओं में उच्च क्षमता वाला इंजन, जो एक लीटर में 66 किलेमीटर की माइलेज देता है। अपनी कक्षा में इसके अंदर सबसे अच्छा ईंधन दक्षता प्रदान करने वाला इंजन लगा है। इसके अलावा स्कूटी में बहुत अधिक स्पेस है। सिग्नस रे-जेडआर का डिजाइन आकर्षक है साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायरों का इस्तेमाल किया गया है।
यह मॉडल अब पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं, जिसमें आर्मडा ब्लू (डिस्क), मैट ग्रीन (डिस्क / ड्रम), मावरिक ब्लू (डिस्क / ड्रम), रोस्टर रेड (डिस्क) के साथ मौजूदा डार्कहॉट संस्करण (डिस्क) युवा वर्ग को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है।
(आईएएनएस)
[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]
[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]
[@ चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा]