businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

याहू का भारत में मोबाइल पर नया विज्ञापन प्रारूप

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yahoo unveils new mobile ad format in india 77629नई दिल्ली। अग्रणी इंटरनेट कंपनी याहू ने गुरुवार को भारत में मोबाइल पर विज्ञापन के नए प्रारूप की घोषणा की।याहू के अनुसार, भारतीय उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तरीके से जुडऩे के लिए ‘याहू टाइल्स’ नाम से इस नए प्रारूप को शुरू किया जा रहा है।

याहू ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘कोई उपभोक्ता जब अपने मोबाइल पर दिखने वाले विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो वह एक विशेष मोबाइल पेज पर चला जाएगा, जहां उसे 360 डिग्री वाला वीडियो और अन्य तस्वीरें दिखेंगी। इसके अलावा इस पेज पर गतिमान एवं संवाद स्थापित करने वाली सामग्री मिलेगी, जैसे वीडियो, स्वाइप किए जा सकने वाली तस्वीरें और सोशल मीडिया पर किसी उत्पाद से संबंधित टिप्पणियां।’’

वक्तव्य में आगे कहा गया है, ‘‘बेहद लाइट अंदाज में डिजाइन किए गए इस याहू टाइल्स प्रारूप में मोबाइल उपभोक्ताओं को बेहद रोचक अंदाज में विज्ञापन देखने को मिलेंगे।’’

याहू के अनुसार, विज्ञापन का यह नया प्रारूप मोबाइल पर याहू के 60 करोड़ उपभोक्ताओं तक विज्ञापनदाताओं की पहुंच आसान बना देगा।(आईएएनएस)