businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए फोन के साथ दक्षिण कोरिया में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी श्याओमी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 xiaomi to expand presence in skorea with new phones 473070सोल। श्याओमी ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया में नए मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। चीनी तकनीकी दिग्गज श्याओमी दक्षिण कोरिया में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है, क्योंकि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि स्थानीय ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक मोबाइल कारोबार से बाहर निकल सकता है।

श्याओमी ने कहा कि रेडमी नोट 10 को दक्षिण कोरिया में 30 मार्च को 218,000 वॉन (190 अमेरिकी डॉलर) में लॉन्च किया जाएगा, जबकि रेडमी नोट 10 प्रो 9 अप्रैल को 319,000 वॉन में उपलब्ध होगा।

रेडमी नोट 10 प्रो एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 108-मेगापिक्सल का मुख्य शूटर शामिल है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट द्वारा संचालित स्मार्टफोन में 6.67-इंच की स्क्रीन है, जो 120 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।

रेडमी नोट 10 में पीछे की तरफ चार कैमरे भी हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर भी शामिल है और इसमें 6.43-इंच का डिस्प्ले है।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के पर्यवेक्षकों ने कहा है कि इस साल दक्षिण कोरिया में एलजी के हिस्से की बाजार हिस्सेदारी पर श्याओमी अपना कब्जा करना चाहती है, क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि एलजी स्मार्टफोन व्यवसाय से अपने पैर पीछे खींच रही है।

मार्केट ट्रैकर काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, एलजी पिछले साल 13 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी थी।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी 65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे मजबूत स्थिति में है, जिसके बाद एप्पल इंक 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है।

विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की कि श्याओमी स्थानीय उपभोक्ताओं को मिडरेंज स्मार्टफोन्स के साथ लक्षित करने की योजना में है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के आंकड़ों से पता चला है कि 2020 में दक्षिण कोरिया के स्मार्टफोन बाजार में 400 डॉलर या उससे कम कीमत वाले स्मार्टफोन का प्रतिनिधित्व 41 फीसदी था।

इस बीच श्याओमी ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया में टीवी भी लॉन्च करेगा। मी टीवी 4एस 65 इंच और 55 इंच साइज में आएगा, जिसकी कीमत क्रमश: 849,000 और 649,000 वॉन होगी। (आईएएनएस)

[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]