श्याओमी के शेयर लुढक़े
Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2018 | 

हांगकांग। चीन की स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी के सोमवार को हांगकांग शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी के शेयरों में लगभग पांच फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
श्याओमी के आईपीओ ने लगभग 54 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 4.7 अरब डॉलर जुटाए।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, श्याओमी को अपने ऑफर साइज को कम कर एक शेयर की कीमत 17 हांगकांग डॉलर करनी पड़ी।
इससे पहले श्याओमी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 10 अरब डॉलर जुटाना था।
(आईएएनएस)
[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]
[@ पीले रंग की फल-सब्जियां खाएं, रोग भगाएं]
[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]