businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिलाओं के नेतृत्व वाली किनारा कैपिटल ने भारत में MSME को सशक्त बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये जुटाए

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 women led kinara capital raises rs 200 cr to empower msmes in india 528955नई दिल्ली । एमएसएमई के लिए असुरक्षित व्यावसायिक ऋण प्रदान करनेवाली किनारा कैपिटल ने शुक्रवार को कहा कि उसने यूके के विकास वित्त संस्थान और प्रभाव निवेशक, ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) के नेतृत्व में 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ट्रिपल जंप द्वारा सलाह दिए गए मौजूदा इक्विटी निवेशकों नुवीन और एएसएन माइक्रोक्रेडिटफॉन्ड्स ने भी फंडिंग राउंड में भाग लिया।

इस फंडिंग के साथ, किनारा कैपिटल का लक्ष्य 2025 तक 5 गुना बढ़ने और 6,000 करोड़ रुपये के प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) तक पहुंचने का है।

किनारा कैपिटल के संस्थापक और सीईओ, हार्दिक शाह ने कहा, "बीआईआई, नुवीन और ट्रिपल जंप की संयुक्त विशेषज्ञता और पूंजी निवेश, भारत में एमएसएमई क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किनारा कैपिटल की पेशकशों का विस्तार करेगा। इस समर्थन के साथ, हम, किनारा कैपिटल में, वित्तीय समावेशन के अपने मिशन को पूरा करने के लिए और अधिक प्रेरित हैं।"

विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों में 300 से अधिक एमएसएमई उप-क्षेत्र 1-30 लाख रुपये की सीमा में 'माईकिनारा' कोलेट्रल-फ्री व्यापार ऋण का डिजिटल रूप से लाभ उठा सकते हैं।

किनारा कैपिटल की अगले तीन वर्षो में 100 से अधिक शहरों में 2,00,000 से अधिक एमएसएमई तक पहुंचने की योजना है।

कंपनी ने कहा कि इस वृद्धि के सामाजिक प्रभाव से स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में 1 मिलियन से अधिक नौकरियों का समर्थन करने और छोटे व्यवसाय उद्यमियों के लिए वृद्धिशील आय में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का सृजन होने की उम्मीद है।

किनारा कैपिटल के अन्य मुख्य इक्विटी निवेशकों में गाजा कैपिटल, गावा कैपिटल, माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन (एमएसडीएफ) और पटामार कैपिटल शामिल हैं।

--आईएएनएस

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]