businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्या लिंक्डइन बनेगा गेमिंग प्लेटफॉर्म?

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 will linkedin become a gaming platform 625800नई दिल्ली । आजकल मुख्यधारा के इंटरनेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म गेमिंग को अपना रहे हैं। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली नेटवर्किंग कंपनी लिंक्डइन भी तेजी से बढ़ते इस बाजार में उतरने की योजना बना रही है।

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, लिंक्डइन के 1 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। अब यह एक नई स्ट्रेटेजी पर काम कर रहा है।

कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि वे गेमिंग पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "अभी हम पजल-बेस्ड गेम जोड़ रहे हैं ताकि यूजर्स को थोड़ा मज़ा आए।"

ऐप रिसर्चर नीमा ओउजी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि लिंक्डइन गेमिंग के साथ प्रयोग कर रहा है।

हालांकि, लिंक्डइन ने यह नहीं बताया कि क्या कंपनी के गेमिंग प्रोजेक्ट में माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल है।

माइक्रोसॉफ्ट का गेमिंग व्यवसाय - जिसमें एक्सबॉक्स और एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड शामिल हैं - ने पिछली तिमाही में 7.1 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया था।

माइक्रोसॉफ्ट ने 13 अक्टूबर, 2023 को गेमिंग कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड का अधिग्रहण किया था।

पिछली तिमाही में, एक्सबॉक्स कंटेंट और सर्विसेज के राजस्व में 61 प्रतिशत की वृद्धि हुई। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि एक्टिविज़न ब्लिज़र्ड के अधिग्रहण के चलते राजस्व 2 बिलियन डॉलर बढ़ गया।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल जनवरी में अपने गेमिंग डिवीजन से 1,900 कर्मचारियों को निकाला था, जिसमें एक्टिविज़न ब्लिज़र्ड के कर्मचारी भी प्रभावित हुए थे।

--आईएएनएस

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]