भारत में 2020 तक 1 अरब मोबाइल उपयोगकर्ता होंगे : GSMA
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2016 | 

गुडग़ांव। भारत में 2020 तक कुल एक अरब मोबाइल उपयोगकर्ता हो जाएंगे। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। जीएसएमए ने बुधवार को अपने अध्ययन में यह बात कही।
ग्रुप स्पेशल मोबाइल एसोशिएशन की ‘द मोबाइल इकोनॉमी : इंडिया 2016’ रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2016 के अंत में भारत में कुल 61.6 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ता थे।
जीएसएम के महानिदेशक मैट्स ग्रेनरिड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस रिपोर्ट के सभी बिंदू भारतीय मोबाइल अर्थव्यवस्था में भारी बढ़ोतरी की ओर इशारा करते हैं, जो सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का समर्थन करेगा व उसे सक्षम बनाएगा, जिसका उद्देश्य सबको ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध कराना है।’’
देश में 4जी कनेक्शन में भी तेजी से बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है, जो साल 2015 के अंत के 30 लाख से बढक़र साल 2020 में 28 करोड़ हो जाएगा।(आईएएनएस)