businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर गिरकर 3.87 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wholesale inflation rate down to 387 percent 211916 नई दिल्ली। थोक मूल्य पर आधारित देश की सालाना महंगाई दर में खाद्य पदार्थो, ईधन और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में कमी के कारण पिछले महीने गिरावट देखने को मिली है और यह 3.85 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि मार्च में इसकी दर 5.29 फीसदी थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक वर्तमान के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंक़डों के आधार वर्ष में बदलाव किया गया है और इसे वित्त वर्ष 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया गया है। डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर पिछले साल अप्रैल में घटकर नकारात्मक 1.09 फीसदी थी। (आईएएनएस)

[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ मनचाही संतान के लिए यह अचूक व्रत, आजमाकर देखिए]


[@ इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे]