businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


जुलाई में थोक महंगाई दर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wholesale inflation at three month high in july 579920नई दिल्ली। जुलाई के लिए भारत की थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून में माइनस 4.12 फीसदी से बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर माइनस 1.36 फीसदी पर पहुंच गई है। इसका मुख्य कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी है।

हालांकि खनिज तेल, बुनियादी उत्पाद, धातु, रसायन और रासायनिक उत्पाद, कपड़ा और खाद्य उत्पाद की कीमतों में गिरावट देखी गई।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में लगातार चौथे महीने डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति डिफ्लेशनरी क्षेत्र में बनी हुई है।

जून में जहां यह माइनस 4.12 फीसदी थी, वहीं मई में यह माइनस 3.48 फीसदी पर थी।

मार्च में, प्राथमिक वस्तुओं, विनिर्मित उत्पादों, ईंधन और बिजली के साथ-साथ भोजन सामग्री के सूचकांक में भारी गिरावट के कारण डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 29 महीने के निचले स्तर 1.34 प्रतिशत पर आ गई थी।

अक्टूबर 2015 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति अपने न्यूनतम स्तर माइनस 4.76 प्रतिशत पर आ गई थी।

(आईएएनएस)

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]