businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप जल्द ही ला नया फीचर, यूजर्स छिपा सकेंगे ऑनलाइन स्टेटस

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp to soon let users hide online status from everyone 519542सैन फ्रांसिस्को । मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो आईओएस यूजर्स को अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपाने की सुविधा देगा। व्हाट्सऐप ने घोषणा कर बताया कि वह एक ऐसा फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने अनलॉइन स्टेटस को छिपा पाएंगे। इसका मतलब है कोई भी नहीं देख पाएगा कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं। 'लास्ट सीन' को छिपा पाएंगे।

वाबेटाइन्फो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप की प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा। यहां उन्हें लास्ट सीन और ऑनलाइन सेक्शन में कई ऑप्शन्स मिलेंगे।

अभी यूजर्स को हू कैन सी माई लास्ट सीन में एव्रीवन, माई कॉन्टेक्ट, माई कॉन्टेक्ट एक्सपेक्ट और नोबडी का ऑप्शन मिलता है। इससे वे ये सिलेक्ट कर सकते हैं कि उन्हें अपना लास्ट सीन किस को दिखाना है।

अपडेट के बाद उन्हें एक अलग सेक्शन 'कैन सीन वैन आई एम' ऑनलाइन भी मिलेगा। इसमें 2 ऑप्शन एव्रीवन और सेम एज़ लास्ट सीन ऑप्शन्स होंगे। अभी यह अपकमिंग फीचर डेवलपमेंट फेज में है।

--आईएएनएस

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]


[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]