businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की अनुमति देगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp to allow group admins to delete messages for everyone 522235सैन फ्रांसिस्को । अपमानजनक संदेशों से बचने के उद्देश्य से मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर जारी करेगा, जो ग्रुप एडमिन्स को सभी के लिए संदेशों को हटाने की क्षमता प्रदान करेगा। वाबेटाइंफो के अनुसार, प्लेटफॉर्म गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है, जो वर्जन को 2.22.17.12 तक ला रहा है और इससे ग्रुप एडमिन सभी के लिए कोई भी मैसेज हटा सकते हैं।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यदि आप एक ग्रुप एडमिन हैं और आप आने वाले मैसेज को हटाने का प्रयास करते हैं और आपको 'डिलीट फॉर एवरीवन' ऑप्शन दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि यह फीचर उपलब्ध है।

जब आप किसी अन्य ग्रुप के प्रतिभागी द्वारा भेजे गए मैसेज को सभी के लिए हटाते हैं, तो अन्य लोग हमेशा देख सकते हैं कि आपने वह मैसेज हटा दिया है, क्योंकि आपका नाम चैट बबल में दिखाई देता है।

हाल ही में, प्लेटफॉर्म ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 22 लाख से अधिक आपत्तिजनक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसने मई में देश में 19 लाख से अधिक आपत्तिजनक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को जून में देश के भीतर 632 शिकायतें मिलीं और 'कार्रवाई' वाले 64 अकाउंट थे।

--आईएएनएस

[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]