businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप विंडोज बीटा पर कॉन्टेक्ट कार्ड शेयरिंग करेगा रिलीज

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp rolls out contact cards sharing on windows beta 531444सैन फ्रांसिस्को । मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने विंडोज बीटा पर कॉन्टेक्ट कार्ड शेयर करने की क्षमता को रिलीज करना शुरू कर दिया है। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर्स यूजर्स को एक ही चैट शेयर शीट के भीतर कॉन्टेक्ट कार्ड शेयर करने की अनुमति देता है।

यदि उपयोगकर्ता के व्हाट्सएप अकाउंट के लिए फीचर पहले से ही सक्षम है, तो एंट्री प्वाइंट 'कॉन्टेक्ट्स' दिखाई देगा।

इस फीचर के साथ, जब कोई उपयोगकर्ता कॉन्टेक्ट कार्ड शेयर करता है, तो प्राप्तकर्ता इसे आसानी से अपनी एड्रेस बुक में जोड़ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विंडोज 2.2247.2.0 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा डाउनलोड करने के बाद कुछ बीटा यूजर्स के लिए कॉन्टेक्ट कार्ड शेयर करने की क्षमता शुरू की गई है।

इस हफ्ते की शुरुआत में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने विंडोज बीटा पर पोल क्रिएट करने की क्षमता शुरू की थी।

पोल क्रिएट करने के लिए, यूजर्स को अटैच आइकन पर क्लिक करना होगा जो चैट बार के बगल में है और एक पोल ऑप्शन देखा जा सकता है।

यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जिसका अर्थ है कि केवल उसी बातचीत में मौजूद अन्य लोग इसे पढ़ सकते हैं और इसका जवाब दे सकते हैं। यह व्यक्तिगत और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध है।

--आईएएनएस

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]