businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप ने आईओएस बीटा पर एडमिन डिलीट फीचर की शुरुआत की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp rolls out admin delete feature on ios beta 523696सैन फ्रांसिस्को । आईओएस अपडेट के लिए अपने लेटेस्ट बीटा पर हटाए गए संदेशों को पुन: प्राप्त करने की क्षमता की घोषणा करने के बाद, मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अब एक ऐसा फीचर जारी कर रहा है जिससे ग्रुप एडमिन ग्रुप में किसी भी मैसेज को हटा सकते हैं।

वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को केवल कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है, इसलिए इसे अन्य सभी अकाउंट्स तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है, "यदि आप एक ग्रुप एडमिन हैं और आप अन्य प्रतिभागियों से भेजे गए मैसेजिस को हटा नहीं सकते हैं, तो कृपया भविष्य के अपडेट की प्रतीक्षा करें क्योंकि आने वाले हफ्तों में और एक्टिवेशन्स होंगे।"

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह ग्रुप एडमिन के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर है क्योंकि वे अंतत: अपने व्हाट्सएप ग्रुप को बेहतर तरीके से मॉडरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा, जब ग्रुप में सभी के लिए एक संदेश हटा दिया जाता है, तो ग्रुप के अन्य सभी प्रतिभागी देख सकते हैं कि एक निश्चित ग्रुप एडमिन ने मैसेज को हटा दिया है।

हाल ही में, प्लेटफॉर्म ने आईओएस यूजर्स के लिए व्हाट्सएप की चैट लिस्ट से सीधे स्टेटस देखने की क्षमता को रोल आउट करना शुरू किया।

बीटा वर्जन 22.18.0.70 चैट लिस्ट में स्टेटस अपडेट देखने की क्षमता ला रहा है। इसे कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है और इसलिए, यह अभी भी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है।

--आईएएनएस

[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]