businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप लाया 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp introduces accidental delete feature 533885नई दिल्ली । मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने सोमवार को सुरक्षा की एक नई लेयर 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर पेश किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, सभी को उस स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्होंने गलत व्यक्ति या ग्रुप को एक मैसेज भेजा और गलती से 'डिलीट फॉर एवरीवन' के बजाय 'डिलीट फॉर मी' पर क्लिक कर दिया, जिससे वे असहज स्थिति में आ गए।

इस समस्या को हल करने के लिए एक्सीडेंटल डिलीट फीचर यूजर्स को एक्सीडेंटल मैसेज डिलीट को रिवर्स करने और 'डिलीट फॉर एवरीवन' पर क्लिक करने के लिए पांच सेकंड की विंडो प्रदान करके मदद करेगा।

यह फीचर यूजर्स को हटाए गए मैसेज को तुरंत पूर्ववत करने का क्षण देता है यदि वे गलती से 'डिलीट फॉर मी' का चयन करते हैं लेकिन इसका मतलब 'डिलीट फॉर एवरीवन' है।

एक्सीडेंटल डिलीट फीचर एंड्रॉइड और आईफोन डिवाइसों पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

पिछले महीने, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में एक नया 'मैसेज योरसेल्फ' फीचर शुरू करने की घोषणा की थी।

--आईएएनएस

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]