businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आयात प्रतिबंध के चलते तरबूज बीज 80 रुपए प्रति किलो उछला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 watermelon seeds price jumps by rs 80 per kg due to import ban 646965स्टॉकिस्टों की लिवाली निकली, मगज तरबूज में और तेजी के आसार 
जयपुर (रामबाबू सिंघल)। तरबूजे के बीज यानी मगज तरबूज के भावों में इन दिनों निरंतर तेजी देखी जा रही है। एक सप्ताह के अंतराल में ही मगज तरबूज 80 रुपए उछलकर मंगलवार को 510 रुपए प्रति किलो थोक में बिक गया। इसमें अभी और मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। सूडान से आने वाले आयातित तरबूज के बीज पर फिर से प्रतिबंध लागू हो जाने से इसकी कीमतों में अच्छी तेजी बनने के संकेत हैं। 
दीनानाथ की गली स्थित फर्म मालीराम दिनेश कुमार के मुकेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में मगज तरबूज की बिजाई घटती जा रही है। यही वजह है कि उत्पादन में पूर्व की अपेक्षा भारी कमी आई है। यद्दपि पूर्व में 31 मार्च तक सूडान से तरबूज बीज का आयात अधिक होने से मंडियों में मगज की उपलब्धि प्रचुर मात्रा में बनी हुई थी। 
परिणामस्वरूप तरबूज बीज के भाव घटकर 400 रुपए प्रति किलो पर आ गए थे। मगर इन दिनों फिर से डिमांड बढ़ने के कारण मगज के भावों में तेजी देखने को मिल रही है। मुकेश ने कहा कि काजू के भाव भी इन दिनों तेज बोले जा रहे हैं। काजू टुकड़ी 700 रुपए प्रति किलो के आसपास बिकने लगी है। इसे देखते हुए मगज तरबूज की डिमांड होटल एवं रेस्टोरेंट्स में लगातार बनी हुई है। 
गौरतलब है कि कतर के देशों में रेतीली जमीन होने के कारण वहां तरबूज का उत्पादन अधिक होता है। इसी के कारण हम तरबूज बीज में पूरी तरह सूडान पर निर्भर हैं। वर्तमान में सूडान से कोई माल आने वाला नहीं है। इसे देखते हुए स्टॉकिस्टों की लिवाली मगज तरबूज में निरंतर बढ़ती जा रही है। अगले महीनों में शादियों एवं श्रावणी त्योहारों को देखते हुए तरबूज बीज की बिक्री ज्यादा रहने की संभावना है। लिहाजा कहा जा सकता है कि मगज तरबूज की कीमतें 700 रुपए प्रति किलो जल्द ही पहुंच सकती हैं।

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]