काबुल में जल आपूर्ति नेटवर्क का उद्घाटन, 1,290 परिवारों को उपलब्ध होगा पीने का पानी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2024 |
काबुल । अफगानिस्तान के ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि काबुल में जल आपूर्ति नेटवर्क और वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया है। इसके शुरू होने से काबुल के सरोबी जिले में 1,290 परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध होगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय के बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त और मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित इन परियोजनाओं की लागत 518,000 डॉलर से अधिक है।
इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि पूर्वी पक्तिया प्रांत में 10 जलापूर्ति परियोजनाओं ने काम करना शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीण जिलों के 2,000 परिवारों को लाभ होगा।
ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास के कार्यवाहक मंत्री मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा ने कहा कि भविष्य में किसी को भी पीने का पानी लाने के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अपने घरों में लगे नलों के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।
बता दें अफगानिस्तान कई वर्षों से सूखे से जूझ रहा है और अधिकांश प्रांतों में पीने के पानी की भारी कमी है। इस संकट को देखते हुए ये पहल की गई।
--आईएएनएस
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]