वोल्वो ने अपनी सबसे तेज रफ्तार कार पोलस्टार लांच की
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2017 | 

कोयंबटूर (तमिलनाडु)। स्वीडन की वाहन कंपनी वोल्वो कार्स ने शुक्रवार को अपनी अब तक की सबसे तेज कार वोल्वो एस60 पोलस्टार भारतीय बाजार में उतारी। इसकी कीमत 52.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
वोल्वो कार्स ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पोलस्टार वोल्वो की सबसे तेज कार है और 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 4.7 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
कंपनी के मुताबिक पोलस्टार में काफी उन्नत इंजन लगा है, साथ ही इस मॉडल का वजन पिछले मॉडल की तुलना में 20 किलोग्राम कम है तथा आगे एक्सल पर 24 किलोग्राम कम वजन दिया गया है।
वोल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक टॉम वोन बोंसडोर्फ ने बताया, ‘‘यह कार बहुत तेज है। लेकिन इसमें इससे बढक़र काफी कुछ है। यह पोलस्टार की 20 साल की रेसिंग वंशावली के साथ वोल्वो की अंतर्निहित व्यवहारिकता तथा इंजीनियरिंग विरासत का मिश्रण है। यह एक रेसिंग कार है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे ट्रैक पर हो या शहर की सडक़ों पर हर जगह इसे दौड़ा सकते हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ पीले रंग की फल-सब्जियां खाएं, रोग भगाएं]
[@ ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों]
[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]