वोल्वो कार की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2018 | 

नई दिल्ली। स्वीडन की लक्जरी कार कंपनी वोल्वो कार्स की बिक्री में पिछले साल 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक 2029 वाहनों की बिक्री की।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बिक्री में आई इस तेजी में नए उत्पादों की लांचिंग, स्थानीय स्तर पर असेंबली की शुरुआत, नेटवर्क विस्तार और ब्रांड एगेंजमेंज कार्यक्रमों की प्रमुख भूमिका रही।
वोल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक चाल्र्स फ्रंप ने बताया, ‘‘साल 2017 हमारे लिए एक रिकार्ड साल रहा और हमने कई रोमांचक उत्पादों को लांच किया, जिसमें एस 60 पोलेस्टर, वी 90 क्रास कंट्री और नया एक्ससी 60 शामिल है। एक्ससी 90 हमारी पहली स्थानीय स्तर पर एसेंबल्ड कार है, जो भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह उपलब्धि लक्ष्य की दिशा में हमारा एक और महत्वपूर्ण कदम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम 2020 तक अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना बढ़ाकर 10 फीसदी करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम इस साल मध्य में एक रोमांचक लक्जरी एसयूवी लांच करेंगे।’’
स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता वोल्वो ऑटो इंडिया (वीएआई) ने भारत में 2007 में अपना कारोबार शुरू किया था।
(आईएएनएस)
[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]
[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]
[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]