पहली छमाही में 11 फीसदी बढ़ी वोल्वो कार की बिक्री
Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2019 | 

बेंगलुरू। स्वीडन की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी वोल्वो की कारों की बिक्री भारत में इस साल की पहली छमाही में 11 फीसदी बढ़ी जोकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के विपरीत है। वोल्वो की भारतीय अनुषंगी कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हमने 2019 की पहली छमाही में 1,159 वाहनों की बिक्री की जबकि 2018 की समान अवधि में हमने 1,044 वाहन बेचे थे।’’
हालांकि कंपनी ने मासिक आधार पर वाहनों की बिक्री का कोई अलग से आंकड़े नहीं बताई है, लेकिन कंपनी की कारों की औसतन बिक्री इस साल193 रही जबकि यह पिछले साल औसतन 174 थी।
(आईएएनएस)
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]
[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]