businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोक्सवैगन जनवरी से कारों की बढ़ाएगी कीमतें

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 volkswagen will increase car prices from january 605548मुंबई। वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने मंगलवार को बढ़ते इनपुट और मटेरियल लागत के चलते अपने मॉडल रेंज में कार की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है।

वोक्सवैगन के प्रवक्ता ने कहा: "ब्रांड इनपुट लागत में वृद्धि का अधिकांश हिस्सा वहन कर रहा है, हालांकि, कुछ प्रभाव अंतिम उपभोक्ताओं पर डालना होगा।"

वोक्सवैगन का यह फैसला मारुति सुजुकी के साथ-साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा वाहन की कीमतें बढ़ाने की घोषणा के बाद आया है।

घरेलू ऑटो प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 6 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह अगले महीने से अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी।

कंपनी ने कहा कि लागत बढ़ने के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है।

ऑटो प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इन अतिरिक्त लागतों को यथासंभव अवशोषित करने का प्रयास किया है।

हालांकि, इस बढ़ोतरी का एक हिस्सा ग्राहकों को दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी ने 27 नवंबर को घोषणा की थी कि वह जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी।

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि उसने बढ़ती इनपुट लागत के कारण कार की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

मारुति सुजुकी ने कहा, ''कंपनी लागत कम करने और बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है, लेकिन उसे कुछ बढ़ोतरी का भार बाजार को देना पड़ सकता है।''

--आईएएनएस

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]