businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन की सोनीपत में सुपरनेट 4जी सेवा लांच

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone to launch supernet 4g services in sonipat 77247सोनीपत। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज सोनीपत में अपनी वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा का शुभारंभ किया। अगले कुछ महीनों में 4जी सेवा पूरे हरियाणा राज्य में शुरू कर दी जाएगी। वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा को केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक शुरू किए जाने के बाद इसे सोनीपत में शुरू किया गया है।

यह अत्याधुनिक नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं को 1800 बैंड पर मोबाइल वाई-फाई एवं डोंगल के माध्यम से तेज गति की इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

देश भर में मौजूद अग्रणी स्मार्टफोन निमार्ताओं के द्वारा पेश किए गए 4जी इनेबल्ड हैंडसैट पर उपभोक्ता 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 वोडाफोन सुपरनेट 4जी उन उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल इंटरनेट के अनुभव को बेहतर बनाएगा जो तेज गति पर वीडियो और म्युजिक डाउनलोड/अपलोड करना चाहते हैं। उपभोक्ता कई अन्य फीचर्स जैसे हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग एवं टू-वे वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।

इस लांच के साथ, वोडाफोन हरियाणा में अपने खुद की अत्याधुनिक, कॉन्वर्जेन्ट रेडियो प्रोद्यौगिकी पर 2 जी/ 3 जी/ 4 जी सेवाएं उपलब्ध कराएगा।  

 अपने विश्वस्तरीय नेटवर्क एवं अनुभव के साथ, वोडाफोन अपने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 4जी पर इंटरनेशनल रोमिंग भी उपलब्ध कराता है। ब्रिटेन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और कनाडा सहित 25 देशों में जाने वाले उपभोक्ता इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सोनीपत में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं के लांच पर वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने बताया, ‘‘डिजिटल भारत के दृढ़ भागीदार के रूप में हमें खुशी है कि हम हरियाणा के साथ वोडाफोन सुपरनेट 4जी की दूसरी प्रावस्था की शुरुआत करने जा रहें हैं।’’ (आईएएनएस)