businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने एचएमडी ग्लोबल के साथ साझेदारी की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone india partners with hmd global for nokia smartphones 231681मुंबई। भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन इंडिया ने नोकिया के नए लॉन्च किए गए एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए एचएमडी ग्लोबल के साथ साझेदारी की है।

वोडाफोन ने अपने डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क  पर उन सभी उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लुसिव ऑफर पेश किए हैं, जिन्होंने हाल ही में लॉन्च किए गए नोकिया के स्मार्टफोन-नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 खरीदे हैं।

वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी संदीप कटारिया ने बुधवार को कहा, ‘‘एचएमडी के साथ साझेदारी से उपभोक्ता अपने नए नोकिया स्मार्टफोन पर अतिरिक्त डेटा के फायदे पा सकेंगे। उपभोक्ता हमारे डाटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क  वोडाफोन सुपरनेट पर इस अतिरिक्त डेटा का इस्तेमाल करके इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, एलबम अपलोड कर सकते हैं और यहां तक कि हैवी फाईलों को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके अलावा वे वोडाफोन प्ले पर 150 से अधिक लाईव टीवी चैनलों, 14000 से अधिक फिल्मों, टीवी शो का लुत्फ उठा सकते हैं।’’

एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष अजय मेहता ने कहा, ‘‘यह साझेदारी नोकिया स्मार्टफोन के उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। हम अपने स्मार्टफोंस की व्यापक रेंज के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं को अनुभव प्रदान करने हेतु तत्पर हैं और देश भर में वोडाफोन की डेटा कनेक्टिविटी के साथ उन्हें और बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।’’

यह ऑफर उन सभी सर्किलों में वैद्य है, जहां उपभोक्ता 2जी स्पीड पर डेटा प्राप्त करते हैं।(आईएएनएस)

[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]


[@ मरने के बाद दोबारा जिंदा होगी यह लडकी! जानिए कैसे]


[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]