businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन समूह ने भारतीय इकाई में डाली 47,700 करोड़ रुपये पूंजी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone group infuses rs 47700 crore in india unit 90196नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े स्पेक्ट्रम नीलामी के केवल कुछ दिन पहले वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अपनी मूल कंपनी वोडाफोन समूह से 47,700 करोड़ रुपये इक्विटी निवेश प्राप्त हुआ है।

वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने बताया, ‘‘यह इक्विटी निवेश 47,700 करोड़ रुपये है जो हम समझते हैं कि भारत में इस तरह का सबसे बड़ा निवेश है। इससे वोडाफोन इंडिया को स्पेक्ट्रम में निवेश करने, अपने नेटवर्क का विस्तार करने और अपने करोड़ों ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।’’

वोडाफोन इंडिया वोडाफोन समूह की सौ फीसदी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इसके देश में कुल 20 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से 10.7 करोड़ ग्राहक ग्रामीण इलाकों के हैं। इसकी मोबाइल सेवा प्रदाता बाजार में कुल 22.5 फीसदी की हिस्सेदारी है।

स्पेक्ट्रम की मॉक नीलामी की तिथियां 26 और 27 सितंबर है। हालांकि असली नीलामी 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है। सरकार को इस नीलामी से 5.66 लाख करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है।

इसमें भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो, आइडिया सेल्यूलर, रिलायंस कम्यूनिकेशन, एयरसेल और टाटा टेलीसर्विसेज भी बोली लगा रही है।

इस नीलामी के तहत निर्धारित स्पेक्ट्रम का 20 साल के लिए प्रयोग करने के अधिकार दिए जाएंगे।
(आईएएनएस)