वीवो ने उतारा नया 20 मेगापिक्सल वाला वी5एस स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2017 | 

नई दिल्ली। चीन की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना नया सेल्फी स्मार्टफोन उतारा है। वीवो ने अपने इस नए वी5एस फोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
वीवो अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपये रखी है, जिसे छह मई से रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
कंपनी की ओर से जारी एक वक्तव्य में वीवो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केंट चेंग ने कहा, ‘‘वीवो वी5 प्लस सीमित मात्र में लांच करने के बाद हम एक और बेहतरीन स्मार्टफोन वीवो वी5 उतारकर बेहद खुश हैं। इस स्मार्टफोन के साथ वीवो ने भारतीय बाजार को सर्वश्रेष्ठ सेल्फी कैमरा दिया है।’’
वीवो वी5एस में फुंटोक ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर चलता है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। इसके अलावा इस फोन में चार जीबी का रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो वी5एस ऑक्टा कोर 64 बिट प्रोसेसर से लैस है और इसमें 3,000 एमएएच की बड़ी बैट्री दी गई है।
[@ जानिए क्यों है इस लडकी की जीभ की कीमत करोडों में?]
[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]
[@ चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार]