विटारा ब्रेजा की 28 माह में 3 लाख यूनिट की बिक्री हुई
Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2018 | 

नई दिल्ली। प्रमुख कार निर्माता मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि उसके विटारा ब्रेजा एसयूवी ने 28 महीनों में तीन लाख वाहनों के साथ एसयूवी में सबसे तेज बिक्री का रिकार्ड हासिल कर लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘विटारा ब्रेजा एक सफल उत्पाद है, जिसने एसयूवी बाजार में हलचल मचा दी है।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘स्पोर्टी और ग्लैमरस लुक के कारण विटारा ब्रेजा सर्वाधिक प्रिय एसयूवी बना हुआ है, जबकि इस सेगमेंट में कई नई एसयूवी बाजार में हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]
[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]
[@ Solve This...यहां छुपे है कुछ राज्यों और शहरों के नाम]