नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि
एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शुक्रवार को राज्यसभा
को बताया कि पहले फसल बीमा का लाभ पाने के लिए फसल नुकसान का आकलन जिला या
मंडल के स्तर पर किया जाता था, लेकिन अब इसके लिए गांव एक यूनिट है।
राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने सवाल किया था कि पहले बीमा कंपनी किसानों
को यह कहकर किसानों को बीमा का लाभ देकर मना कर दिया करती थी कि पूरे
क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं है तो क्या फसल बीमा नीति में बदलाव के बाद अब
बीमा कंपनियां किसान के व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई करेंगी। इस पर रूपाला
ने बताया कि अब गांव को एक यूनिट बना दिया गया है जबकि पहले जिला या मंडल
यूनिट होता था। [@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]