businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत से वाहन निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 vehicle exports from india increased by 14 percent in the first half of fy 2024 25 677749नई दिल्ली । भारत से निर्यात किए जाने वाले वाहनों की संख्या में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 14 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। इसका दौरान 25 लाख से ज्यादा वाहनों का निर्यात दुनिया के अलग-अलग देशों में किया गया है।  

आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर की अवधि में 25,28,248 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,11,457 यूनिट्स का था।

इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, यात्री वाहनों, दोपहिया और कमर्शियल वहानों के निर्यात में दोहरे अंक में वृद्धि देखी गई है। तिपहियाों का निर्यात सालाना आधार पर एक प्रतिशत कम हुआ है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुई 18 प्रतिशत गिरावट के मुकाबले इसमें सुधार देखा गया है।

अप्रैल से सितंबर की अवधि के बीच यात्री वाहन सेगमेंट में कुल 3,76,679 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। इसमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 19,59,145 यूनिट्स दोपहिया वाहनों का निर्यात किया गया है। इसमें सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,85,907 यूनिट्स का था।

यात्री सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से सबसे अधिक गाड़ियों का निर्यात किया गया है। कंपनी ने समीक्षा अवधि के दौरान 1,47,063 वाहनों का निर्यात किया है। 62,162 वाहनों के निर्यात के साथ हुंडई मोटर्स इंडिया दूसरी नंबर पर रही।

अग्रणी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने भी हरियाणा में अपनी मानेसर सुविधा में 1 करोड़ संचयी उत्पादन का मील का पत्थर भी पार कर लिया है।

दोपहिया वाहन सेगमेंट में अप्रैल से सितंबर की अवधि में बजाज ऑटो 764,827 यूनिट्स के साथ शीर्ष निर्यातक रहा, उसके बाद टीवीएस मोटर का नाम है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 6.55 प्रतिशत की वृद्धि दर देखी गई है। इसकी वजह ग्रामीण मांग में इजाफा होना है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के मुकाबिक, अप्रैल-सितंबर अवधि में दोपहिया वाहन सेगमेंट की बिक्री में 9.08 प्रतिशत, तिपहिया वाहन सेगमेंट की बिक्री में 7.58 प्रतिशत, यात्री वाहन सेगमेंट की बिक्री में 1.07 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, इस दौरान कमर्शियल वाहनों की रिटेल बिक्री 0.65 प्रतिशत और ट्रैक्टर्स की रिटेल बिक्री 8.82 प्रतिशत घटी है।

--आईएएनएस

 

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]