फेड मिनट्स जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2019 | 

न्यूयॉर्क। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर की नीतिगत बैठक के मिनट्स जारी किए जाने के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 99.1212 पर रहा।
न्यूयॉर्क ट्रेडिग में बुधवार को यूरो बीते कारोबार में 1.0954 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.0974 डॉलर रहा।
ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2217 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.2211 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.6730 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.6726 डॉलर रहा। (आईएएनएस)
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]